वॉशिंगटन, , Sep 14, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि जलवायु परिवर्तन पर वैज्ञानिकों के अनुमान सही नहीं हैं।
कैलिफोर्निया में प्राकृतिक संसाधनों की सचिव वेड क्रॉफोर्ड ने कहा कि हम आपके साथ काम करना चाहते हैं क्योंकि हमें पता है कि जलवायु परिवर्तन का जंगलों पर क्या असर पड़ सकता है। साथ ही हम वैज्ञानिकों के साथ भी काम करना चाहते हैं। अगर हमने विज्ञान को नकारा तो ये रेत में सिर घुसाने वाली बात होगी ।
इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, ये जल्द ठंडी होने लगेगी, आप देखते रहना। इस पर कॉफ्रोर्ड ने कहा, मेरी इच्छा है कि विज्ञान आपसे सहमत हो। इस पर ट्रंप ने फिर जवाब दिया- मुझे नहीं लगता कि इस बारे में विज्ञान को कुछ पता है। कैलिफोर्निया के गर्वनर गैविन न्यूसम ने ट्रंप से गुजारिश की है कि वह विचारों में असमानता का सम्मान जरूर करेंगे।